Giridih News: आठ सूत्री मांग को लेकर आजसू ने दिया धरना

Giridih News: जमुआ प्रखंड के विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर घोटाला एवं कालाबाजारी को लेकर मंगलवार को आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

By MAYANK TIWARI | March 27, 2025 1:00 AM

ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन एक सभा के रूप में तब्दील हो गया. शंकर यादव ने कहा कि यह रैली व प्रदर्शन सिर्फ चेतावनी है. अगर प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गयी तो रमजान एवं रामनवमी के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसकी जवाबदेही खोरीमहुआ के एसडीओ पर होगी. कहा कि जमुआ में डीलर द्वारा इन दिनों कार्डधारकों से दो माह का अंगूठा एडवांस में इपोस मशीन में लगाया जा रहा है. जनवरी फरवरी माह का राशन मार्च में वितरण किया जा रहा है, जो खाद्य अधिनियम के विरुद्ध है. कहा कि इस मामले को लेकर हमने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया है. जमुआ के सीओ संजय पांडेय ने यहां भ्रष्टाचार का साम्राज्य कायम किया हुआ है. जमीन का नामांतरण करने के नाम पर लाखों रुपये गरीब किसान से वसूली की जा रही है. जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में पांच सौ रुपये देने पड़ते हैं. जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएएम द्वारा प्रसव कराने के नाम पर लूट मचाई गई है. आवास प्लस सर्वे के नाम पर पंचायत सेवक व रोजगार सेवक द्वारा गरीबों से 500 सौ रुपये की वसूली की जा रही है. कहा कि जिला खनन पदाधिकारी की मिलीभगत से जमुआ में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. जमुआ प्रखंड़ एवं अंचल में सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. अजय द्विवेदी ने कहा कि जमुआ में भ्रष्टाचार में शामिल पदाधिकारी जमुआ से अपना ट्रांसफर करवा लें, नही तो यहां की जनता उनका ट्रांसफर यहां से कर देगी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड़ अध्यक्ष पप्पू खान ने किया. मौके पर खुशी दास, लक्ष्मण यादव, बासुदेव यादव, रामेश्वर यादव, मो. मुस्लिम अंसारी, नंदकिशोर यादव, बिनोद तूरी, दौलत मंडल, रीना देवी, आरती देवी, शकुंतला देवी, चांद आलम, किशोरी तुरी, बबलू राम, सुदामा देवी, सीता देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है