Giridih News: नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Giridih News: नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए नगर थाना की पुलिस ने सोमवार को एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

By MAYANK TIWARI | April 14, 2025 11:59 PM

गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वामी विवेकानंद कॉलोनी बजरंग चौक निवासी टिंकू यादव के 19 वर्षीय पुत्र मनीष यादव के रूप में की गयी है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता एसआई विक्रम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को भंडारीडीह निवासी मोहम्मद फैजान आलम ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

जांच के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि बजरंग चौक क्षेत्र का एक युवक इस चोरी में संलिप्त है. सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर सोमवार को बजरंग चौक पर छापेमारी की और मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है.

पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपी मनीष यादव ने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. चोरी की बाइकों को वह शहर के ही कुछ लोगों को बेच देता था.

चोरी की बाइक खरीदने वालों की भी की जा रही है पहचान

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बयान के आधार पर बाइक खरीदने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही चोरी की कड़ी से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है