Giridih News: मुखिया ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप
Giridih News: मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी ने प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.
मुखिया ने बीडीओ को आवेदन देकर कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा ऐसा नहीं किये जाने पर पंचायत में होने वाली गड़बड़ी की सारी जवाबदेही ऑपरेटर की होगी. साथ ही बीडीओ से निर्वाचन प्रमाणपत्र को वापस लेने का अनुरोध किया जायेगा.
डोंगल पर ऑपरेटर ने कर लिया है कब्जा
दिये गये आवेदन में मुखिया ने कहा है कि मनरेगा योजना में मनमाने तरीके से उगाही करते हुए डिमांड काटा जा रहा है. कई बार डिमांड काटने से मना किया गया है, बावजूद वे अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. कहा उनके डोंगल भी ऑपरेटर ने कब्जा जमा लिया है. डोंगल मांगने पर कानूनी पाठ पढ़ाते हैं. उसके इस रवैये से उसकी मान प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचा है. उन्होंने बीडीओ से जांच कर दोषी ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग की है. कहा ऐसा नहीं होने पर इसकी शिकायत डीसी से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
