Dhanbad News: वार्ता के बाद बांसजोड़ा साकार मास आउट सोर्सिंग में आंदोलन वापस

Dhanbad News: बांसजोड़ा में साकार मास आउटसोर्सिंग में बंदी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लगाये गये निषेधाज्ञा के बाद जनता श्रमिक संघ के समर्थकों ने आंदोलन वापस ले लिया.

By MAYANK TIWARI | May 6, 2025 12:27 AM

आंदोलनकारियों ने सोमवार को लोयाबाद पंचायत भवन में एक प्रेसवार्ता कर आंदोलन वापस लेने की घोषणा की. इधर बंदी से निपटने के लिए लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद तथा भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार, जिला पुलिस बल व सीआईएसएफ जवान उत्खनन पैच के पास कैंप किए हुए थे. बंदी की वापसी की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

आश्वासन की बात पर सहमत हुए लोग

जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव संतोष महतो, निचितपुर कोलियरी शाखा सचिव रामा शंकर महतो, विशाल वर्णवाल ने कहा कि झरिया की विधायक व संघ के महामंत्री रागिनी सिंह के आए आदेश के बाद आंदोलन को वापस लिया जा रहा है. आश्वासन दिया गया है कि जून में 15 सालों के लिए बांसजोडा में आ रही मेगा प्रोजेक्ट में उनके लोगों को नियोजन दे दिया जायेगा. इस पर वे लोग सहमत हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है