Giridih News: चलंत लोक अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Giridih News: गांडेय प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार मे चलंत मोबाइल लोक अदालत सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित असिस्टेंट एलएडीसी फैयाज अहमद, पैनल अधिवक्ता अमित कुमार व इम्तियाज अंसारी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का गठन वर्ष 1987 में हुआ था. इसका उद्देश्य अदालत से मुकदमे का बोझ कम करने के साथ समाज के हाशिए पर खड़े शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों तक निःशुल्क न्याय पहुंचाना है.
अदालतों में मुकदमे का बोझ कम करने के लिए प्राधिकार स्थायी लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्पेशल ड्राइव का आयोजन कर रही है. बिजली वाद, वन वाद, उत्पाद समेत सैकड़ों अन्य लंबित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत व मासिक लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन किया जा रहा है. कहा कि पिछड़े, वंचित, नि:शक्त समेत समाज के हाशिए में खड़े लोगों को नि:शुल्क न्याय दिलाने के लिए फ्रंट कार्यालय, पैनल अधिवक्ता, प्रखंड में पीएलवी समेत अन्य माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को न्याय दिलायी जा रही है. प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन समेत अन्य लोगों ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर पीएलवी बासुदेव पंडित, आनन्द पंडित, मो वारिस अंसारी, प्रीति कुमारी, अस्मिता कुमारी, संगीता कुमारी, कोनैन अहमद, बीपीओ मनोज कुमार, अभिषेक सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
