Giridih News: शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले बैठक
Giridih News: प्रखंड के धर्मपुर गांव में पवन पुत्र हनुमान सह शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ को ले रविवार को श्रद्धालुओं की बैठक हुई.
इसमें आपसी चर्चा के बाद पांच दिवसीय श्रीश्री 108 बाबा धर्मनाथ महादेव सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया. पंडित विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि यज्ञ 20 से 24 मई तक होगा. 20 मई को कलश यात्रा से यज्ञ की शुरुआत होगी. वहीं 23 को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा व 24 को हवन के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा. अध्यक्षता केदार राय ने की. बैठक में बासुदेव पांडेय, बालेश्वर राय, मथुरा राय, बहादुर पांडेय, अर्जुन पांडेय, बीरेंद्र राय, बालगोविंद पांडेय, काशी पांडेय, नाबेश्वर राय, बीरेंद्र पांडेय, मजेस्टर राय, संदीप दूबे, विभीषण राय, अजय पांडेय समेत धर्मपुर, डहुआटांड़, गिरिडीह, कोयरीडीह, कुसुंभा के श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
