Giridih News: झगरी में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Giridih News: मृतका की बहन गुलशन परवीन ने बताया कि रुखसाना का पति अफजल अंसारी अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. गुलशन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रुखसाना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

By MAYANK TIWARI | June 11, 2025 2:27 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गयी. मृतका की पहचान अफजल अंसारी की पत्नी 26 वर्षीय रुखसाना परवीन (26) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानाकरी के अनुसार मंगलवार की दोपहर रुखसाना और उसके पति अफजल अंसारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच घर से अचानक रुखसाना की मौत की खबर फैली और आस-पड़ोस के लोग घर में जमा हो गये. जब लोगों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो रुखसाना पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. मृतका की बहन गुलशन परवीन ने बताया कि रुखसाना का पति अफजल अंसारी अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. गुलशन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रुखसाना को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की बहन गुलशन परवीन ने उपने जीजा अफजल अंसारी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. गुलशन ने दावा किया कि रुखसाना की हत्या गला घोटकर की गयी है और इसके पीछे उसके ससुरालवालों का हाथ है. गुलशन ने बताया कि रुखसाना की शादी करीब दो साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी. पिता के निधन के बाद मां ने बड़ी मुश्किलों से चंदा जमा कर शादी करवाई थी. शादी के बाद से ही रुखसाना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कभी फ्रिज की मांग की जाती थी तो कभी मोटरसाइकिल की. इन मांगों को लेकर रुखसाना के साथ बार-बार मारपीट होती थी. गुलशन ने यह भी बताया कि मौत की खबर के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे, जिससे उनकी आशंका और भी गहरी हो गई. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस गंभीरता से जांच करे तो सच्चाई जल्द सामने आ सकती है.

मायके पक्ष का गुस्सा फूटा, आरोपी के साथ की मारपीट

झगरी में रुखसाना प्रवीण की संदिग्ध मौत के बाद जहां एक ओर पूरे इलाके में शोक और सनसनी फैल गयी, वहीं दूसरी ओर महिला के मायके पक्ष का गुस्सा फूट पड़ा. मृतका का मायका और ससुराल एक ही मोहल्ले में स्थित है. घटना की सूचना मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे और वहां का माहौल उग्र हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही मायके पक्ष को रुखसाना की मौत की खबर मिली, वे आक्रोशित हो गये और उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतका के आरोपी पति अफजल अंसारी के साथ जमकर मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि मारपीट में अफजल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घायल अफजल को अपने संरक्षण में लेते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

मामले की जांच की जा रही है : थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मायके पक्ष द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पति को हिरासत में लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है