Giridih News: सियाटांड़ में मुख्य मार्ग पर लगता है हाट, जाम से परेशानी
Giridih News: जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ चौक पर शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है. यह हाट बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग के किनारे लगने से ग्रामीणों सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां घंटों जाम लगी रहती है. वहीं खरीदारी करने वाले भी परेशान रहते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दशक से पीडब्ल्यूडी सड़क पर सियाटांड़ में साप्ताहिक हाट लगायी जा रही है. इससे यहां से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, खरीदारी करने वाले भी किठनाई महसूस करते हैं. सियाटांड़ बाजार में अलग से सब्जी मंडी की व्यवस्था नहीं है. यहां सियाटांड़ के अलावा बिहार की सीमा पर बसने वाले गांव सोने, बरदघटी, बालजोरी, सरौन, पांडेडीह कस्जोर समेत अन्य गांव के लोग पहुंचते हैं. बिहार से भी लोग सब्जी बेचने व खरीदने आते हैं.
हाट के दिन शाम पांच बजे जाम हो जाती है सड़क
दुकानों के सामने बैठकर सब्जी विक्रेता सब्जी बेचते हैं. हाट के दिन शाम पांच बजे के बाद सड़क जाम हो जाती है. खरीदारी के लिए आने वाले वाहन किनारे ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे परेशानी और बढ़ जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
