Giridih News: इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Giridih News: इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक गुरिवार को कोलडीहा सात नंबर में हुई. अध्यक्षता एकराम अंसारी ने की. भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय ने कहा कि इंनौस नौजवानों के बीच रोजगार, शिक्षा के सवालों पर संगठन मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

By MAYANK TIWARI | June 20, 2025 1:11 AM

नगर कमेटी सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी के विस्तार में इंनौस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में नौजवानों को संगठित कर भ्रष्टाचार के खिलाफ और नौजवानों के बुनियादी सवालों पर आंदोलन को तेज करने के लिए संगठन को मजबूत किया जायेगा. राजकुमार राय ने भी संबोधित किया. बैठक में इंनौस की तदर्थ समिति का गठित की गयी. एकराम अंसारी नगर अध्यक्ष, शुभम कुमार राय संयोजक और तबारक खान कोषाध्यक्ष बनाये गये. 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य में सिकंदर अंसारी, मो नईम, नौशाद आलम, मनमीत प्रजापति, रंजीत मुर्मू, अनिल भोगता, मो रेहान को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है