Giridih News: बिजली समस्या को लेकर घोषित माले का बंद स्थगित
Giridih News: पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र को अब बिजली संकट से राहत मिलेगी. विगत दिनों भाकपा माले के द्वारा बिजली कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था.
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र को अब बिजली संकट से राहत मिलेगी. विगत दिनों भाकपा माले के द्वारा बिजली कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था. इस दौरान आगामी 12 जून को चक्का जाम व बंद का भी आह्वान पार्टी द्वारा किया गया था. आंदोलन के फलस्वरूप विभाग द्वारा देवरी फीडर को अलग करते हुए क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना बनायी गयी है. अब गावां तिसरी को 20 से 22 घंटे तक बिजली मिलेगी. कहा कि बिजली विभाग के निर्णय को देखते हुए 12 जून को पार्टी द्वारा घोषित बंद को स्थगित कर दिया गया है. अब पार्टी पावर ग्रिड को लेकर संघर्ष जारी रखेगी. कहा कि माले जनसमस्याओं को ले जनांदोलन करती रही है. बुनियादी समस्याओं के हल के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. मौके पर नागेश्वर यादव, अकलेश यादव, सकलदेव यादव, गणेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
