Giridih News: ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को ले झामुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को भेजा पत्र

Giridih News: सरिया बाजार स्थित रेलवे फाटक 20बी 3टी के पास हो रहे रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य बीते लगभग दो माह से बंद है. संवेदक कर्मी द्वारा निर्माण कार्य करने को लेकर सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है,

By MAYANK TIWARI | June 18, 2025 12:43 AM

सरिया बाजार स्थित रेलवे फाटक 20बी 3टी के पास हो रहे रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य बीते लगभग दो माह से बंद है. संवेदक कर्मी द्वारा निर्माण कार्य करने को लेकर सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है, इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही अगल-बगल की सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बढ़ चुका है. बंद पड़े निर्माण कार्य को प्रारंभ करने की मांग को लेकर झामुमो तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा एसडीएम सरिया के माध्यम से उपायुक्त गिरिडीह को पत्र भेजा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम श्री शरण और उपायुक्त श्री यादव को निर्माण कार्य प्रारंभ करने से संबंधित आवेदन देते हुए कहा है कि यदि 15 दिनों के अंदर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल, कृष्णमुरारी पांडेय, काशी मंडल, अलीमुद्दीन अंसारी, कुशकांत सिंह, चिंतामणि पंडित, मनोज यादव, पंकज कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है