Giridih News: अतिक्रमण की भेंट चढ़ा मजदूर शेड व भवन

Giridih News: बगोदर बस पड़ाव में मजदूरों के लिए बना शेड व भवन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है. साथ ही साथ जुआड़ियों का अड्डा भी बन गया है. इसके कारण भवन में मजदूर बैठते तक नहीं हैं.

By MAYANK TIWARI | June 14, 2025 1:22 AM

यह शेड सरकारी राशि के दुरुपयोग का उदाहरण है. वर्ष 2014 में जब नागेंद्र महतो विधायक बने थे, तो उनकी पहल पर बगोदर बस पड़ाव में मजदूरों के विश्राम को लेकर शेड बनाया गया था. एनआरइपी ने करीब साढ़े सात लाख रुपये मद से इसका निर्माण करवाया. फिलहाल शेड के पास कचरा का ढेर लगा हुआ है. अतिक्रमणकारियों ने सामने की जमीन पर कब्जा कर लिया हा.

काफी संख्या दिहाड़ी मजदूर आते हैं बगोदर

बगोदर प्रखंड के गांवों से प्रतिनित काफी संख्या में दिहाड़ी मजदूरी करने लोग आते हैं. उनकी सुविधा के लिए शेड बनाया गया था. अव्यवस्था के कारण मजदूरों को खुले रूप से बगोदर पुरानी जीटी रोड पर जमावड़ा लगाकर रहना पड़ता है या फिर डिवाइडर पर बैठे रहते हैं. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. भवन के ऊपर तल्ले के कमरे में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है. अतिक्रमणकारियों का अधिकारियों का डर भी नहीं है. अधिकारी भी अतिक्रणम हटाने के प्रति गंभीर नहीं हैं. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से कई सरकारी भवनों में अवैध कब्जा होता जा रहा है. इसे हटाने की जरूरत है.

क्या कहते हैं सीओ

इस मामले में बगोदर सीओ मुरारी नायक ने कहा कि मजदूर शेड के अवैध कब्जे के संबंध में जिला के अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. जल्द ही जांचकर उसे मुक्त कराया जायेगा, ताकि शेड को व्यवस्थित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है