Giridih News: जूता-चप्पल लेकर तिसरी सीओ कार्यालय पहुंचे किजपा समर्थक, दिन भर बंधक रहे कर्मी

Giridih News: किसान जनता पार्टी (किजपा) के बैनर तले एकजुट होकर गुरुवार को किसानों का समूह जूता- चप्पल का माला और झाड़ू लेकर तिसरी अंचल अधिकारी का स्वागत करने सीओ कार्यालय पहुंचे. किसानों के समूह को आता देखकर अंचल कर्मियों ने कार्यालय में अंदर से ताला बंद कर लिया. अंदर से ताला बंद कर देने के वजह से किसान अंचल अधिकारी को बाहर निकलने का चुनौती देते रहे. पर कोई कर्मी जब बाहर नहीं निकला तो किसानों ने दिन भर अंचल कार्यालय के बाहर ही सभा की. पूरे दिन अंचल कर्मी कार्यालय के अंदर ही बंद रहे.

By MAYANK TIWARI | April 4, 2025 12:13 AM

सभा को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या 5925/2022 में पारित आदेश के आलोक में जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल में रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति धड़ल्ले से दिया जा रहा है, पर तिसरी में सीओ ने गलत तरीका से काफी संख्या में आदिवासी मूलवासी रैयतों के जमीन का जमाबंदी अवैध तरीके से रजिस्टर टू में चढ़ा दिया है. सीओ अपनी उसी काली करतूतों को उजागर होने से रोकने के लिए किसानों को डराने के उद्देश्य से 150 किसानों पर मुकदमा करवाया और 70 किसानों को नोटिस भिजवाया है. बाकी के सभी किसान अब स्वयं थाना जाकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने ऊपर केस करने का आग्रह करेंगे.

किजपा समर्थकों ने दी चेतावनी

यदि जल्दी रजिस्टर टू नहीं मिला तो किसानों को रखने के लिए जेल में जगह नहीं बचेगा. कहा कि किसानों के समूह को आता देखकर अंचल कर्मी ब्लॉक में अंदर से ताला बंद कर छिप गए. पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि अंचल अधिकारी अगर किसानों को रजिस्टर टू नहीं देना चाहते हैं तो वह सरकार से कह कर जेल बनवाना शुरू कर दें.

ये रहे मौजूद

किसान जनता पार्टी के तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी, खुशबू देवी, बट्टू मरांडी, मुंशी मुर्मू, संरक्षक सुकुल नारायण देव, घनश्याम पंडित, जहांगीर अंसारी, अफसर खान, अन्ना मुर्मू, छत्रधारी सिंह, संतोष बास्के, मुकेश राय, ललिया देवी, सबीना मरांडी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है