Giridih News: पत्रकार पर हमला, आरोपी युवक भेजा गया जेल

Giridih News: नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर निवासी पत्रकार मनोज कुमार पिंटू पर एक युवक ने शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे शहर के बीबीसी रोड मोड़ के पास हमला कर दिया. युवक ने पहले पत्रकार की बाइक में टक्कर मारी और फिर विरोध करने पर सिर पर वार कर घायल कर दिया.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 10:49 PM

पत्रकार को लोगों ने गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हमलावर युवक की पहचान भंडारीडीह वार्ड नंबर 28 निवासी सूरज पासी के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तत्काल आरोपी को जेल भेज दिया. पत्रकार मनोज कुमार पिंटू ने बताया कि वह रोज़ की तरह समाचार संकलन के लिए मकतपुर स्थित अपने घर से निकले थे. बीबीसी रोड मोड़ के पास सूरज ने जानबूझकर अपनी बाइक से उनकी बाइक में टक्कर मारी. विरोध करने पर युवक ने हमला कर सिर फोड़ दिया. बताया कि सूरज गुरुवार से ही उनकी तलाश कर रहा था. उनके घर से उनका मोबाइल नंबर भी लिया था. हमला करने का कारण उन्हें पता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है