Giridih News: संस्कृति बोध ज्ञान अभियान पखवारा का उद्घाटन
Giridih News: इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराना है. प्रधानाचार्य ने बताया कि यह परीक्षा केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कृति प्रेमियों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं समाज के अन्य लोगों के लिए भी है, जिससे संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार का मार्ग प्रशस्त हो सके.
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को संस्कृति बोध ज्ञान महाअभियान पखवारा का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने किया. उन्होंने बताया कि यह अभियान अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हिस्सा है, जिसे विद्या भारती द्वारा देशभर में आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराना है. प्रधानाचार्य ने बताया कि यह परीक्षा केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कृति प्रेमियों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं समाज के अन्य लोगों के लिए भी है, जिससे संस्कृति के व्यापक प्रचार-प्रसार का मार्ग प्रशस्त हो सके. भौतिकी शिक्षक प्रवीण कुमार के पदोन्नति और स्थानांतरण पर स्नेह-सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. विद्या विकास समिति, झारखंड ने उन्हें रामगढ़ कैंट स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने उन्हें शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्रवीण कुमार के साथ बिताये गये अनुभवों को साझा किया और उन्हें विदाई दी. श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार से जो प्रेम, सहयोग और आत्मीयता मिली है, उसे शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं. यह विद्यालय मेरे लिए सदैव स्मरणीय रहेगा. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
