समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में डीएमएफटी, सीएसआर व अनटाइड फंड से संबंधित बैठक हुई. डीसी ने डीएमएफटी द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूरा कराने का निर्देश दिया. करायें. डीसी ने अब तक चयनित योजनाओं के साथ-साथ उनकी कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की. निर्माणाधीन कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने की बात कही, ताकि सभी कार्याें का जिलास्तर से निरीक्षण किया जा सके. इसके अलावा उन्होंने सीएसआर व अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनियोजित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सीएसआर मद का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ किया जायेगा. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विकास योजनाओं के कार्यों पारदर्शिता लाने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत प्रभावित क्षेत्रों के बेहतर विकास हेतु जितने भी योजनाओं का चयन किया जाता है. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएमएफटी की राशि को प्राथमिकता के साथ खर्च किया जाये. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों यथा पेजलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, महिला शिक्षा आदि पर खर्च किया जाये. योजनाओं का चयन पारदर्शी तरीके से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाये. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि के अलावा संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी के सभी अधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें