Giridih News: प्राण प्रतिष्ठा को निकली भव्य कलश यात्रा
Giridih News: पुनीडीह स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गयी. इसके साथ श्रीश्री 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ भी शुरू हुआ.
कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर गाजे-बाजे के साथ गांडेय बाजार का भ्रमण करते हुए मोहदा मोड़ स्थित छठ घाट तालाब पहुंची. वहां यज्ञाचार्य रविकांत शास्त्री ने विधि- विधान से कलशों में जल भरवाया. पुनः श्रद्धालु गांडेय बाजार, भयहरण मंडा, जोराआम, मोहनडीह, पुराना बाजार सहित अन्य क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंचे. यज्ञ के मुख्य यजमान गांडेय पंचायत के मुखिया अमृतलाल पाठक, उनकी पत्नी प्रमिला देवी और कृष्ण राय व उनकी पत्नी मुख्य कलश लेकर आगे-आगे चल रहे थे.
भक्तिमय हो गया माहौल
मुख्य यजमान के साथ जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, प्रमुख राजकुमार पाठक, पूर्व जिप सदस्य अर्जुन बैठा, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, अरुण हाजरा, पूर्व प्रमुख मनीषा पांडेय, अरुण पांडेय, श्याम पाठक, अभिषेक पाठक सहित अन्य थे. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से क्षेत्र भक्तिमय हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
