Giridih News: जमीन विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के डुमरगुरहा मुहल्ले में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में वीणा देवी पति ठाकुर राणा की पिटाई कर गयी गयी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By MAYANK TIWARI | April 23, 2025 11:20 PM

परिजनों के अनुसार, वीणा की जमीन पर कुछ स्थानीय लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे थे. इस संबंध में वीणा ने पहले ही थाना और अंचल कार्यालय में आवेदन दे चुकी है. विवादित भूमि पर निषेधाज्ञा भी लागू है.

कई बार पंचायत का हुआ आयोजन

मामला सुलझाने के लिए पंचायत स्तर पर कई बार बैठक भी हो चुकी है. इसके बावजूद बुधवार सुबह जब वीणा ने जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है