Giridih News: जल नल योजना की सामग्री चोरी

Giridih News: थाना क्षेत्र की घाटकुल पंचायत के बक्सीगरजा गांव के गोदाम में रखी जल -नल योजना की सामग्री की चोरी हो गयी है. घटना 27 जून की रात की है.

By MAYANK TIWARI | June 30, 2025 12:25 AM

थाना क्षेत्र की घाटकुल पंचायत के बक्सीगरजा गांव के गोदाम में रखी जल -नल योजना की सामग्री की चोरी हो गयी है. घटना 27 जून की रात की है. बुद्धा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने गांडेय थाना में इसकी शिकायत की है. कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत घाटकुल पंचायत के सभी गांवों में काम हो रहा है. सामान रखने के लिए बक्सीगरजा गांव में मो साबिर अंसारी का गोदाम किराया पर लिया गया था. 28 जून की सुबह को मकान मालिक ने बताया कि गोदाम में चोरी हो गया है. चोर 12 एमएम की दो क्विंटल व 10 एमएम की तीन क्विंटल छड़ व पीवीसी पाइप की चोरी कर ले गये हैं. मैनेजर ने कहा है कि मकान मालिक ने बताया कि वह शुक्रवार की रात लगभग 9.30 बजे गांडेय से अपने घर आ रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर में घुसे हुए हैं. सामने पर पाया कि तीन लोग गोदाम में घुसे हुए हैं. इसमें दो व्यक्ति की पहचान लिया. वहीं, एक भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है