Giridih News: मुआवजे को ले कंपनी ने नहीं उठाया फोन, दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने नहीं जाने दिया एंबुलेंस

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के कुसमरजा पंचायत के प्रतापपुर गांव के प्रवासी मजदूर बेनी महतो (56) की गुजरात में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शव शनिवार को कंपनी के द्वारा बिना मुआवजा का ही भेज दिया गया था.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 10:01 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस को कब्जे में रखे हुए थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की देर रात विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी उक्त गांव पहुंचे थे. जहां परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दिया.

रविवार को किया गया बेनी महतो का अंतिम संस्कार

वहीं कंपनी के अधिकारियों से संपर्क भी साधा गया. लेकिन फोन नहीं उठने से कोई ठोस हल नहीं निकला. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव लेकर पहुंचे एम्बुलेंस को अपने कब्जे में रखे रहा. वहीं रविवार को बेनी महतो का अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है