Giridih News: जगह-जगह वाहनों की हुई जांच

Giridih News: एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली को लेकर गिरिडीह पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गिरिडीह अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By MAYANK TIWARI | March 12, 2025 10:50 PM

नियमों का पालन नहीं करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. वाहन जांच में विशेष कर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, गाड़ी के अधूो कागजात, ड्रंक एंड ड्राइव समेत कई चीजों की जांच की गयी. बता दें कि होली पर्व को लेकर बीते सोमवार को गिरिडीह समाहरणालय में जिले के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की गई थी. इसमें आये हुए सभी जनप्रतिनिधि ने कहा कि होली में लोग शराब पीकर वाहनों को चलाते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कुल मिलाकर बैठक में शराब पीकर वाहनों को चलाने पर अंकुश लगाने की बात कही गयी. इसके बाद उस दिन ही एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में वाहनों की जांच करने का आदेश दे दिया. इस संबंध में गिरिडीह के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुगन टोपनो ने बताया कि जांच अभियान अभी जारी रहेगा. कोई भी व्यक्ति अगर शराब पीकर वाहनों को चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है