Giridih News: जैक बोर्ड में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Giridih News: झारखंड बोर्ड में सफल छात्र छात्राओं को बिरनीं प्रखंड के जनता जरीडीह में संचालित माउंट एग्माउंट पब्लिक उच्च विद्यालय द्वारा सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.
झारखंड बोर्ड में सफल छात्र छात्राओं को बिरनीं प्रखंड के जनता जरीडीह में संचालित माउंट एग्माउंट पब्लिक उच्च विद्यालय द्वारा सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं को स्कूल परिवार द्वारा सम्मानित किये जाने पर सभी सफल छात्र काफी खुश दिखे. उन्हें स्कूल परिवार के द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के संचालक रंजीत पांडेय ने कहा कि इस स्कूल से कुल 35 छात्र-छात्राओं ने झारखंड मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी थी. इसमें स्वीटी कुमारी 467 नंबर लाकर स्कूल टॉपर रही, जबकि सेकंड टॉपर अभिलाषा कुमारी 452 नंबर, 444 नंबर लाकर मनोहर कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं विपिन कुमार ने 386, दीपक कुमार साहू ने 430, निक्कू कुमारी ने 449, श्वेता कुमारी ने 415, रूबिता कुमारी ने 406 व प्रिंस कुमार वर्मा ने 426 अंक लाकर दसवीं बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर कार्यालय प्रमुख संगीता एक्का, प्रधानाध्यापक रंजीत यादव, शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा, शमशेर अंसारी, सोनू कुमार पांडेय, बबन राय, एकलाल साहू, राजू दास, शिक्षिका कोमल सिंह, बबली पांडेय, अंजनी यादव समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
