Giridih News: परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्रों का धरना, आदिवासी छात्रसंघ ने दी तालाबंदी की चेतावनी

Giridih News: गिरिडीह कॉलेज में सेमेस्टर तीन के विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रपत्र और परीक्षा शुल्क में की गयी वृद्धि के खिलाफ बुधवार को आदिवासी छात्रसंघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 11:30 PM

छात्रों का कहना है कि वर्षों से अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के विद्यार्थियों को कॉलेज में आरक्षण के तहत परीक्षा शुल्क व अन्य शुल्कों में छूट प्रदान की जाती थी. लेकिन इस वर्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा वह छूट समाप्त कर दी है, जो कि शिक्षा में आरक्षण के अधिकारों का उल्लंघन है.

छात्रों ने कहा – यह वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश है

धरने में उपस्थित छात्रों का आरोप है कि यह निर्णय वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश है. चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी, तो तालाबंदी करेंगे. धरने में मुजिलाल टुडू, रमेश मुर्मू, रोशन मरांडी, शैलेन्द्र मुर्मू, प्रेम टुडू, सोनेलाल मुर्मू, भोलाराम टुडू, दीपक मरांडी, विकास किस्कू, अरविंद टुडू, अनिल मुर्मू सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है