Giridih News: सहिया व सहिया साथी को मिला प्रशिक्षण

Giridih News: डुमरी गिरिडीह पथ पर अवस्थित जामतारा के रेफरल अस्पताल के नये भवन के सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना व समर कार्यक्रम के तहत सभी सहिया व सहिया साथी को प्रशिक्षण दिया गया.

By MAYANK TIWARI | June 4, 2025 10:41 PM

कार्यक्रम में मुख्य रुप से अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेश महतो, बीपीएम पूजा कुमारी बीटीटी मानिकचंद महतो, उषा देवी व मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रशिक्षक सरवर आलम उपस्थित थे. सभी सहियाओं को कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उसका उपचार करने, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करने व एनीमिया से बचाने से संबंधित दिशा निर्देश व प्रशिक्षण दिया गया. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 18 से 35 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवक -युवतियों को योजना के विभिन्न ट्रेडों की जानकारी देते हुए उसका प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नामांकन कराने के लिए प्रेरित करने को कहा. बताया कि श्रम,नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सारथी योजना सरकार की एक रोजगारोन्मुखी योजना है. इसके माध्यम से 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल विकास कर (प्रशिक्षण देकर) रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाता है. इस दौरान सहिया साथी वीणा देवी, पूर्णिमा देवी, मीना देवी, रेणुका देवी, ममता सिंह, दीपा देवी, मंजूलता सिन्हा, रामदुलारी देवी, पद्मावती देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, कंचन देवी, पार्वती देवी, सावित्री देवी सहित सभी सहिया उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है