Giridih News: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में डुमरी में डेढ़ घंटे सड़क जाम
Giridih News: रांची में पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा (कुविमो) व जेएलकेएम सदस्यों ने वनांचल चौक पर डुमरी-गिरिडीह रोड को को जाम कर दिया.
लगभग डेढ़ घंटे तक रहे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर और पुराना जीटी रोड रक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर डुमरी पुलिस जाम स्थल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जाम करने वाले अनिल महतो टाइगर की हत्या से काफी आक्रोशित थे और हत्यारों को फांसी की सजा जेने की मांग की. कुविमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राजधानी में भी जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी का क्कीया होगा. जाम में कुविमो केंद्रीय महासचिव रामचंद्र महतो, संरक्षक महावीर महतो, काशीनाथ महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, ताराचंद महतो, टीपनारायण महतो, नीलकंठ महतो, नकुल महतो, प्रेमचंद महतो, रूपलाल महतो, जेएलकेएम के सूरज कुमार, जितेंद्र महतो, प्रकाश महतो, पंकज महतो, विनोद भाऊ, पृथ्वी राज, जितेंद्र महली, महेश महतो, मुन्ना मंडल, सुरेंद्र साव, रविंद्र पांडेय, तुलसी राम, नीतीश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
