Giridih News: बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Giridih News: प्रखंड में लगातार दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है.
मॉनसून की पहली झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से बेहाल लोगों को सुकून दी. तापमान में गिरावट आयी और मौसम सुहाना हो गया. कई लोग तो गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए सड़कों और गलियों में निकलकर बारिश का आनंद लेते नजर आये. वहीं बाजार के कई इलाकों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ स्थानों पर तो सड़कों पर तालाब जैसी स्थिति देखी गयी. लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश तो बहुत अच्छी लगी, लेकिन जैसे ही बाहर निकले तो सड़क पर जलजमाव भी दिखा. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है. इससे डेंगू और मलेरिया जैसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
