Giridih News: हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Giridih News: नवडीहा ओपी पुलिस ने नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल गांव में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत के मामले में हत्या के आरोपी पति शिव कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By MAYANK TIWARI | June 12, 2025 12:18 AM

बता दें कि मंगलवार को उखरसाल में विवाहिता पूजा कुमारी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला था. शव मिलने के बाद मृतका के पिता धरचांची गांव निवासी धक्को यादव ने जमुआ थाना में शिकायत की थी. कहा था कि उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की शादी बीते चार मई 2025 को नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र उखरसाल गांव के शिव कुमार यादव पिता सुखदेव यादव के साथ की थी. विवाह के समय उसने सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर दिया था. शादी के बाद 10-12 दिनों तब सब ठीक रहा.

दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नगद की कर रहे थे मांग

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के 10-12 दिनों के बाद दामाद शिव कुमार यादव, ससुर सुखदेव यादव, सास अनीता देवी, जटहा यादव, रामदेव यादव, गुलाब यादव, राजू यादव ,राजकुमार यादव, सोनू यादव, अरुण यादव ने उसकी बेटी से अपाची बाइक व एक लाख नकद मांगकर लाने का दबाव बनाने लगे. मांग पूरा नहीं होने पर जान से मार कर दूसरी शादी करने की धमकी देते थे. कहा कि यह मैसेज उसकी पुत्री ने किया था. उसने दामाद व समधी-समधन से कहा था कि हम मांग पूरा नहीं कर सकेंगे. इस पर वे लोग उग्र हो गये और मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. मुझे भी फोन पर धमकी दी कि मांग पूरी नहीं हुई, तो बेटी को भूल जाना. इसी क्रम में मंगलवार 10 जून को सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गयी है. ससुराल वालों ने हत्या कर शव साक्ष्य को छिपाने को लेकर उसे फांसी पर लटका दिया. जब वह उखरसाल पहुंचा, तो शव खटिया पर पड़ा मिला. सुखदेव यादव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के पति शिव कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है