Giridih News: पूरी तरह से अलर्ट है पुलिस-प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर नजर

Giridih News: ईद और श्रीरामनवमी के पर्व को लेकर शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी, भंडारीडीह, बोड़ो, पचंबा चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया.

By MAYANK TIWARI | March 29, 2025 11:40 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह, सेंट्रलपीट, बुढ़ियाखाद, बरवाडीह और नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक, आंबेडकर चौक, टावर चौक, कालीबाड़ी चौक, मौलाना आजाद चौक, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक जैसे प्रमुख इलाकों में भी पुलिस ने मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने इन संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने की अपील की. मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि आगामी पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है

ईद व रामनवमी के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया गया है और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. एसपी ने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि सभी लोग अपने अपने त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनायें. कहा कि हमारी कोशिश है कि समाज में विविधता और सांप्रदायिक सद्भावना बनी रहे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी असामाजिक तत्व को किसी प्रकार का अवसर न मिले. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा यदि कुछ भी संदिग्ध देखे या सुनें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

स्थानीय लोगों का सहयोग बहुत जरूरी

पुलिस द्वारा की जा रही नियमित गश्त, फ्लैग मार्च और सोशल मीडिया निगरानी के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. फ्लैग मार्च में एसपी और एसडीओ के अलावा एएसपी सुरजीत कुमार, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी और जवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है