Giridih News: करंट की चपेट में आने से एक की मौत

Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के मधगोपाली पंचायत के धुटवाली टोला करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By MAYANK TIWARI | May 5, 2025 11:15 PM

धुटवाली निवासी पिता स्व तारो महतो का पुत्र रमेश कुमार महतो अपने घर में बिजली के तार से धुआं निकलता देख घर की बिजली उसे ठीक करने के उद्देश्य से घर का मेन स्विच ऑफ करने गया था. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजनों ने आनन फानन में रमेश को एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया.

धनबाद ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

युवक की स्थिति को बिगड़ता देख डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में रमेश की मृत्यु हो गयी. उसकी मृत्यु की खराब सुनने के बाद मृतक की पत्नी हेमन्ती देवी व बेटा और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है