Giridih News: युवक का शव गांव पहुंचने पर पसरा मातम

Giridih News: बीते मंगलवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में बिरनी थाना क्षेत्र के तेतरिया सलैडीह निवासी विजय साव की मौत हो गयी थी. इसके बाद बुधवार को उसका शव बिरनी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.

By MAYANK TIWARI | April 23, 2025 11:14 PM

मृतक का शव के घर पहुंचते ही परिवारों की चीत्कार से इलाका गूंज उठा. मृतक का इकलौता बेटा विनय कुमार मुंबई से बुधवार शाम को घर पहुंचा और शाम को ही ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया.

पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना

प्रमुख रामू बैठा, भाजपा नेता देवनाथ राणा, राजदेव साव, ग्रामीण अर्जुन साव, त्रिभुवन साव मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दुख जताया. सभी ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है