Giridih News: विधायक ने लिया जलजमाव का जायजा

Giridih News: पूर्व में यहां सड़क के किनारे नाली बनी हुई थी. पुरानी नाली कीचड़ व मिट्टी भर जाने की वजह से पानी की निकासी बंद हो गयी है.

By MAYANK TIWARI | June 19, 2025 12:11 AM

जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने बुधवार को देवरी के मंडरो बाजार का दौरा कर खिजुरी-खरगडीहा मुख्य मार्ग पर मंडरो बाजार स्थित श्रीराम चौक के पास जलभराव से आवागमन में हो रही परेशानी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य वरीय अधिकारियों को बात कर जलभराव से निजात दिलाने का उन्होंने निर्देश दिया है. बताया कि पूर्व में यहां सड़क के किनारे नाली बनी हुई थी. पुरानी नाली कीचड़ व मिट्टी भर जाने की वजह से पानी की निकासी बंद हो गयी है. उन्होंने आम लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग के अधिकारियों को पूरे मंडरो बाजार में मुख्य सड़क के नाले का निर्माण करवाकर अथवा अन्य जरूरी कार्य करते हुए जलजलाव की समस्या से निजात दिलाने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, अशोक यादव, नारायण वर्मा, शुकर पंडित, अनिल शर्मा, पंकज यादव, सदानंद विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है