Giridih News: विधायक ने रखी पुल की आधारशिला

Giridih News: शनिवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सिपाही नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बहोरियाडीह व गरडीह के बीच पुल निर्माण की आधारशिला जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने रखी. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहती हैं. पुल का निर्माण 1.89 करोड़ रुपये से किया जाना है.

By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 12:19 AM

शनिवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के सिपाही नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बहोरियाडीह व गरडीह के बीच पुल निर्माण की आधारशिला जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने रखी. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहती हैं. पुल का निर्माण 1.89 करोड़ रुपये से किया जाना है. मौके पर सुधीर वर्मा, दीनदयाल वर्मा, विनय वर्मा, जयप्रकाश सिंह, सूरज देव, मुन्ना देव, पारस देव, मंटू देव, दीनदयाल वर्मा, विनय वर्मा, उमेश वर्मा, अशोक साव, सुभम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है