Giridih News: नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
Giridih News: कर्णपुरा पंचायत के भोजदाहा गांव निवासी मो एनुल हक की 17 वर्षीय पुत्री ने मंगलवार की रात फांसी के फंदे में झुलकर जान दे दी.
बुधवार की सुबह परिजनों ने उसे अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे में झुलता देख हो हल्ला किया. इसके बाद ग्रामीण जुटे. वहीं जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मृतका को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया. फांसी लगाकर जान देने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. बताया जाता है कि एनुल हक की दूसरी पुत्री ने स्थानीय हाई स्कूल से माध्यमिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर की पढ़ाई एक काॅलेज से कर रही थी. मंगलवार की रात सपरिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. इधर रात में ही छात्रा ने घर में ही फांसी में झूल गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया और अंतिम संस्कार में ग्रामीण जुट गये. इस संबंध में परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
