Giridih News: मांगों को लेकर किसान जनता पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन

Giridih News: किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया और शहर में प्रदर्शन किया.

By MAYANK TIWARI | March 11, 2025 11:36 PM

रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति के लिए अंचलों में रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल की तरह बेंगाबाद, गिरिडीह व तिसरी अंचल से भी बिना घूस लिए रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को सातवीं बार किसान जनता पार्टी ने झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया और शहर में प्रदर्शन किया. किजपा के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में बेंगाबाद, गिरिडीह, तिसरी, जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल ने आवेदन और शुल्क तो जमा ले लिया, पर बिना घूस का रजिस्टर टू जमुआ, बगोदर और गांडेय अंचल से ही मिल रहा है. घूस नहीं मिलने के वजह से बेंगाबाद, गिरिडीह और तिसरी अंचल के अंचल अधिकारी अब तक रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं दिए हैं. धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर भागीरथ राय, दासो मुर्मू, एलिजाबेद मुर्मू, जागेश्वर ठाकुर, मुकेश राय, बबीता कुमारी, मुन्ना हेंब्रम, घनश्याम पंडित, जहांगीर अंसारी, महादेव विश्वकर्मा, नबी अंसारी, गौने टुडू, हदीश अंसारी, सरिता देवी, मालती देवी, बासुदेव मरांडी, धनेश्वर तुरी, छत्रधारी सिंह, मुन्ना टुडू, मदन तुरी, थुडा हेंब्रम, तालो हेंब्रम, थाम्भी मंडल, मेरूलाल मरांडी, जोशील मरांडी, जसिंता हंसदा, प्रमिला हंसदा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है