Giridih News : मनरेगा में गड़बड़ी, बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Giridih News: विभागीय आदेश की अवहेलना कर वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में देवरी प्रखंड में 839 नयी स्वीकृत डोभा में मस्टर रोल निर्गत करने के आरोप में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रागिब हसन व निकेश कुमार के विरुद्ध देवरी थाना मुकदमा दर्ज करवाया है.
विभागीय आदेश की अवहेलना कर वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में देवरी प्रखंड में 839 नयी स्वीकृत डोभा में मस्टर रोल निर्गत करने के आरोप में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रागिब हसन व निकेश कुमार के विरुद्ध देवरी थाना मुकदमा दर्ज करवाया है. आवेदन में कहा है कि डीडीसी सह अतिरिक्त जिला समन्वयक गिरिडीह ने निर्देशित किया था कि जब तक पुराना डोभा बंद नहीं हो जाता है, तब तक नया डोभा शुरू नहीं करें. उक्त निर्देश के बावजूद देवरी प्रखंड में 839 नया डोभा स्वीकृत कर मस्टर रोल निर्गत कर दिया गया. आवेदन के आधार देवरी थाना में कांड (संख्या 60/25) दर्ज कर लिया लिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
