Giridih News: पत्नी को पीटकर घर से भगाया, फिर फांसी लगाकर दे दी जान, आये दिन शराब पीकर करता था मारपीट

Giridih News: बिहार के छपरा के रहने वाले रामनाथ राय के 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार देर शाम इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By MAYANK TIWARI | March 23, 2025 12:28 AM

मृतक की पत्नी कुमकुम देवी ने बताया कि उनकी शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों के बाद इनके पति को शराब की लत लग गयी. वह प्रतिदिन शराब पीकर घर आते थे और गाली गलौज करते थे. मना करने पर मारपीट भी करने लगते थे. प्रतिदिन झगड़ा होने के कारण वह पिछले दुर्गापूजा में अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर अपने मायके पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ आकर रहने लगी. दुर्गापूजा में उनके पति भी साथ आये थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद वह वापस छपरा चले गए थे. होली में इनके पति फिर से यहां आये. तब से वह यहीं थे. शुक्रवार की रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा होने लगा. इसके बाद पति ने मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. वह घर के बाहर बैठ गयी और पति रूम में चले गये. काफी देर बाद रूम का दरवाजा खोलकर अंदर गयी, तो देखा उनके पति पंखे के सहारे लटके हुए हैं. इसके बाद वह घर में ही रही. घटना की जानकारी शनिवार की आसपास के लोगों को हुई, तो पचंबा पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस पहुंची और शव को फंदे उतारकर जांच पड़ताल में जुट गयी. पूछताछ करने के बाद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया. पत्नी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने अपने ससुराल वालों को भी दे जी है. वह लोग वहां से निकल चुके है. थाना प्रभारी ने राजीव कुमार ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है