Giridih News: गांडेय के युवक की पटना में मौत, हत्या की आशंका

Giridih News: गांडेय थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी संजय कुमार सिन्हा के 29 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार सिन्हा की शनिवार को पटना (बिहार) के पीएमसीएच में मौत हो गयी.

By MAYANK TIWARI | March 23, 2025 10:57 PM

पोस्टमार्टम व अन्य कागजी प्रक्रिया के बाद शनिवार की देर शाम मृतक का शव पैतृक गांव मंडरो लाया गया. शव आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से मंडरो गांव का माहौल गमगीन हो गया. इधर मृतक के परिजन और उसके ससुराल पक्ष में विवाद की अंदेशा को लेकर ग्रामीणों की सूचना पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह दल-बल के साथ शनिवार की रात को ही मंडरो गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया.

इस क्रम में थाना प्रभारी ने मृतक की पत्नी व परिजनों से पूछताछ की. रविवार की सुबह को मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में कर दिया गया. इधर घटना को लेकर मृतक के पिता संजय सिन्हा के अपने पुत्र की हत्या की आंशका व्यक्त करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

पत्नी से रहती थी अनबन, ससुराल वाले कुछ दिन पहले वापस ले गये थे शादी में दिया सामान

बताया कि मृतक उत्तम सिन्हा बिहार के नवादा जिला स्थित हंसुआ में एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. वह किराये का मकान लेकर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नवादा में रहता था. उत्तम और उसकी पत्नी में हमेशा अनबन होती रहती थी. उत्तम के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में दिया हुआ उपहार भी कुछ महीने पूर्व वापस ले गए थे.

परिजनों के अनुसार बीते गुरुवार को पति-पत्नी में आपसी मनमुटाव हुआ जिसके बाद उत्तम नाश्ता करके घर से बाहर निकाला. इसी क्रम में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. सूचना उसके एक रिश्तेदार ने उसके परिजनों को दिया. सूचना पर वे अपने छोटे पुत्र के साथ नवादा पहुंचे. इस बीच पीएमसीएच में उत्तम की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बता दें कि उत्तम के ससुराल पक्ष बिहार जहानाबाद के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में वह सभी धनबाद के भूली में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है