Giridih News: ऑनलाइन छड़ खरीदने में एक लाख की ठगी
Giridih News: फर्जी वेबसाइट पर छड़ खरीदने के लिए कंपनी सर्च करना एक युवक को भारी पड़ गया. खुद को गिरिडीह की सलूजा गोल्ड स्टील लिमिटेड का प्रतिनिधि बताकर ठगों ने एक लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली.
पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा राजेश कुमार ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि 19 जून को वह अपने घर की ढलाई के लिए ऑनलाइन छड़ मंगवाने का प्रयास कर रहा था. सोशल साइट पर सर्च करने पर उसे सलूजा गोल्ड स्टील लिमिटेड नामक कंपनी की वेबसाइट दिखा, जो देखने में असली लग रहा था. राजेश को लगा कि यह गिरिडीह की प्रतिष्ठित स्टील कंपनी है और फैक्ट्री से सीधा छड़ मंगवाने पर उसे सस्ती दर में सामग्री मिल जायेगी. वेबसाइट पर कंपनी के नाम से बैंक अकाउंट नंबर, आइएफएससी कोड, जीएसटी नंबर और इनवॉइस उपलब्ध था, जिससे भरोसा हो गया. इसके बाद राजेश ने अपनी मां के खाते से एक लाख चार सौ रुपये उस वेबसाइट पर दिये गये पंजाब नेशनल बैंक के खाते में एनइएफटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया.
दूसरी बार पैसे की मांग पर हुआ शक
पैसे भेजने के कुछ समय बाद उसी मोबाइल नंबर से दोबारा कॉल आया और वेंडर कोड के नाम पर 30 हजार रुपये और भेजने की मांग की गयी. इसके बाद उसे शक हुआ. उसने फिर से सलूजा स्टील के वेबसाइट तलाश की. उसमें दिए गए ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क किया. वहां से उसे जानकारी मिली कि सलूजा स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑनलाइन छड़ की बिक्री नहीं करती है और ना ही उसका बैंक खाता इंटरनेट पर सार्वजनिक है. इसके बाद राजेश को ठगी का एहसास हुआ. कंपनी के असली प्रतिनिधियों ने उसे साइबर थाने में शिकायत दर्ज करने की सलाह दी. इसके बाद राजेश ने बरवाडीह साइबर थाना में आवेदन देकर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले की जांच कर की जायेगी कार्रवाई : साइबर डीएसपी
इधर इस मामले को लेकर साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है, इस मामले में जांच के लिए पुलिस की टीम को लगाया गया है, जल्द ही कार्रवाई करते अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
