Giridih News: चारपहिया वाहन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, मौत

Giridih News: गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर गांडेय थाना क्षेत्र के धोबिया मोड़ के समीप बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी.

By MAYANK TIWARI | May 29, 2025 10:01 PM

मृतक की पहचान रुकोटांड़ गांव निवासी लालो मरांडी (56 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार लालो मरांडी साप्ताहिक हाट करने गांडेय बाजार गया था. वह हाट करने के बाद साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में धोबिया मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. धक्का लगने से वह घायल होकर सड़क पर गिर गया, दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

पुलिस की मदद से घायल को पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद झामुमो नेता भैरो प्रसाद वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मौत की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है