Giridih News: चार दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का समापन

Giridih News: श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से शहर के श्याम मंदिर में चल रहे फाल्गुन महोत्सव का समापन मंगलवार को भंडारा के साथ हो गया. मंगलवार सुबह सवामणि की ज्योत हुई.

By MAYANK TIWARI | March 11, 2025 11:46 PM

कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इससे पूर्व सोमवार शाम को भजन संध्या का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. जिसमें मुंबई के भजन गायक सुदर्शन कुमार व स्थानीय सुनील केडिया ने भजनों की अमृतवर्षा की. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रोता खूब झूमे. बाबा श्याम के भक्ति गीतों पर महिला श्रद्धालु भी खूब झूम रही थी. भजनों के साथ सभी श्रद्धालु बाबा श्याम की भक्ति में डूबे रहे. मौके पर संयोजक मुकेश जलान, पवन चुडीवाला, किशन अग्रवाल, दिलीप बगेड़िया, कृष्णा बगेड़िया, लख्खीगौरी सरीया, पीयुस मुसद्दी, संजय भुदोलिया समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है