Giridih News: डीएसओ ने किया खाद्य आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
Giridih News: जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी सोमवार की दोपहर बेंगाबाद के खाद्य आपूर्ति गोदाम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने गोदाम में अनाज के रख रखाव का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.
कहा कि बरसात के मौसम में अनाज का रख-रखाव बेहतर तरीके से करें ताकि नुकसान से बचाया जा सके. कर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि गोदाम में चावल, गेहूं, चीनी, दाल, नमक को अलग अलग लाॅट में रखें साथ ही दीवार से दूरी पर रखें ताकि बरसात के मौसम में दीवार में आने वाली नमी का असर अनाज पर नहीं पड़े.
एडजस्टेबल फैन, प्लास्टिक, लकड़ी के स्टेप, कुर्सी, टेबल की उपयोगिता की भी छानबीन की
उन्होंने विभाग से उपलब्ध कराये गये एडजस्टेबल फैन, प्लास्टिक, लकड़ी के स्टेप, कुर्सी, टेबल की उपयोगिता की भी छानबीन की. बताया गोदाम में सही तरीके से लाइट की व्यवस्था करें ताकि मजदूरों को कार्य करने में सहूलियत हो सके. अनाज के थोक लगाने के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बताया जो भी सामान विभाग से उपलब्ध कराया गया है उसका उपयोग होना सुनिश्चित करें. बताया डोर स्टेप डिलेवरी के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों से अनाज का उतार और चढाव के लिए अब खुले मैदान के बजाय शेड की सुविधा होगी. शेड को बनाने के लिए निविदा की प्रकिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही शेड का निर्माण कराया जायेगा ताकि बरसात में वाहनों से अनाज के खराब होने की संभावना से बचाया जा सके. मौके पर एजीएम पवन वर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
