Giridih News: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने की बैठक
Giridih News: डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बैठक की.
बैठक में समाज कल्याण अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ पोषण अभियान के सभी इंडिकेटर्स की बारी-बारी समीक्षा की गयी. समय पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की बात कही. उन्होंने पोषण अभियान योजना अंतर्गत सभी इंडिकेटर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, पोषण ट्रैकर एप, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, में लाभार्थियों का आधार सत्यापन और टीएचआर वितरण की स्थिति जैसे पहलुओं पर चर्चा की. योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिया, ताकि लाभार्थियों को अधिकतम लाभ मिल सके. आंगनबाड़ी केंद्रों के भौतिक स्थिति, साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया.बैठक में जिला पोषण समन्वयक अनुज कुमार वर्मा, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
