Giridih News: जरूरतमंदों को अबुआ आवास से लाभान्वित करने की मांग

Giridih News: वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत देवरी प्रखंड में 4502 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 3681 आवास की ही स्वीकृति मिली है. 1398 लाभुक को ही प्रथम किस्त की राशि मिली है. 2283 लाभुक को प्रथम किस्त की राशि नहीं मिली है.

By MAYANK TIWARI | June 23, 2025 2:25 AM

देवरी. कांग्रेस देवरी प्रखंड इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने देवरी प्रखंड में अबुआ आवास योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवास की स्वीकृति नहीं मिलने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप जरूरतमंद परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत लाभान्वित करने की मांग की है. कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत देवरी प्रखंड में 4502 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 3681 आवास की ही स्वीकृति मिली है. 1398 लाभुक को ही प्रथम किस्त की राशि मिली है. 2283 लाभुक को प्रथम किस्त की राशि नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है