Giridih News: डीसी ने लगाया जनता दरबार, शिकायतों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश
Giridih News: डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. डीसी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं.
प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिया. कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया. जनता दरबार में भूमि, दाखिल-खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, पेयजल, शिक्षा, कल्याण, छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने जल्द शिकायतों का निराकरण करने की बात कही. कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करना और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है. कहा कि केवल जिला ही नहीं, बल्कि प्रखंड स्तर पर भी जन समस्याओं को प्राथमिकता से देखते हुए उसका निदान किया जाये. सभी अंचल कार्यालयों में सीओ को प्रतिदिन कार्य दिवस में दोपहर एक बजे से दो बजे तक जनता की समस्याओं को सुनने व उसका निराकरण करने का निर्देश दिया गया है. आम नागरिकों को परेशानी ना हो और कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाना नहीं पड़े, सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
