Giridih News: मंईयां सम्मान योजना को ले आधार कार्ड और फिंगर अपडेट को लेकर लोगों में होड़
Giridih News: गिरिडीह जिले के विभिन्न बैंकों में मंगलवार को मंईयां सम्मान योजना को लेकर आधार कार्ड अपडेट और फिंगर अपडेट के लिए भारी भीड़ रही. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह से ही बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हो गयी थीं.
दिनभर बैंकों में इस प्रक्रिया को लेकर लोग परेशान दिखे, मंईयां सम्मान योजना जो कि राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को सरकारी सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का आधार कार्ड अपडेट करना और फिंगरप्रिंट अपडेट करना आवश्यक है. इसी वजह से मंगलवार को जिले के अलावा शहर के बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों में बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हुई थी ताकि अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकें और सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. सुबह होते ही बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी. कुछ लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर खड़े थे, जबकि कई लोग कार्यस्थल से छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ अपडेट करवाने आए थे. इन कतारों में बुजुर्ग, महिलाएं, और छोटे बच्चे भी शामिल थे. बैंक कर्मचारियों ने दिनभर यह प्रक्रिया जारी रखी, लेकिन अधिक भीड़ हो जाने की वजह से कई महिलाओं को समय पर सेवा नहीं मिल पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
