Giridih News: चांद रात की खरीदारी में उमड़ी भीड़, पुलिस रही मुस्तैद

Giridih News: रविवार की शाम चांद के दीदार के साथ ही सोमवार को ईद होने और नमाज के समय का एलान शुरू हो गया. इधर चांद के दीदार के साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल है.

By MAYANK TIWARI | March 30, 2025 11:46 PM

लोग एक दूसरे को चांद के दीदार की बधाई देते दिखे. इधर रविवार की देर शाम तक लोग अंतिम खरीदारी में जुटे रहे. चांद रात में भीड़ के मद्देनजर सुबह से देर शाम तक पुलिस भी इलाके में गश्त करती नजर आयी.

चांद रात को अंतिम खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

चांद रात की खरीदारी को सगुन के रूप में मानते हुए लोग टोपी, रुमाल, इत्र, सेवईं की खरीदारी में व्यस्त दिखे. महिलाएं व युवतियां शृंगार के सामान, कप, प्लेट, चम्मच व अन्य सजावट के सामानों की खरीदारी में जुटी रहीं. शहर के मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी चौक, टावर चौक, मौलाना आजाद चौक, बड़ा चौक, स्टेशन रोड, भंडारीडीह, पचंबा समेत विभिन्न इलाके में देर रात तक खरीदारी को भीड़ उमड़ती रही.

गांडेय, महेशमुंडा, फुलजोरी, करमई-सलैया में भीड़ उमड़ी

इधर चांद रात को गांडेय, महेशमुंडा, फुलजोरी, करमई-सलैया समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में भीड़ उमड़ी. इस दौरान शृंगार प्रसाधन, जूते-चप्पल, टोपी रुमाल, सेवई, इत्र आदि की जमकर खरीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है