Giridih News: दो दिवसीय अखंड कीर्तन का समापन

Giridih News: अखंड कीर्तन में कई भजन मंडलियों ने भजनों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. समापन पर हवन-पूजन और आरती हुई. इमें श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ भाग लिया.

By MAYANK TIWARI | June 12, 2025 12:28 AM

तारानाखो के झारहियाधाम में आयोजित दो दिवसीय अखंड कीर्तन का समापन बुधवार को संकीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ. कीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसकी शुरुआत मंगलवार को सुबह मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से हुई थी. अखंड कीर्तन में कई भजन मंडलियों ने भजनों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया. समापन पर हवन-पूजन और आरती हुई. इमें श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ भाग लिया. मां भवानी क्लब समेत आयोजन समिति के सदस्यों ने सहयोग के लिए ग्रामीणों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. मौके पर कपिल राम, अर्जुन साव, बाबूलाल राम, लखन यादव, मुकेश राम, पंकज साव, मंटू पंडित, बिट्टू साव, सुरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है