Giridih News: सीओ ने क्रशर संचालकों के कागजात की जांच की

Giridih News: बेंगाबाद क्षेत्र में संचालित कर क्रशर के संचालकों को सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कागजात के साथ शनिवार को बुलाया था. इसमें तीन संचालक नहीं पहुंचे. नौ संचालकों ने अपने दस्तावेज को प्रस्तुत किये. बैठक में उपस्थित संचालकों को सीओ ने गाइडलाइन अनुपालन से संबंधित जानकारी ली.

By MAYANK TIWARI | April 12, 2025 11:28 PM

क्रशर संचालकों ने बताया कि वह सभी प्रावधानों को पूरा कर रहे हैं. सीओ ने कहा कि कागजात की जांच के बाद स्थल निरीक्षण पर वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी. सीओ ने बताया कि क्षेत्र में कई अवैध क्रशर संचालन की जानकारी मिली है. इसके बाद कुछ क्रशर संचालकों को नोटिस देकर दस्तावेज के साथ बुलाया गया था.

अनुपस्थित तीन संचालकों को शो-कॉ किया जायेगा

सीओ ने बताया कि अनुपस्थित तीन संचालकों को शो-कॉ किया जायेगा. जल्द ही क्रशरों की जांच की जायेगी. नियम की अनदेखी मिलने पर कार्रवाई होगी. बताया यह पहली बैठक है. इसके बाद प्रत्येक माह में बैठक की जायेगी. क्षेत्र में संचालित सभी क्रशरों की जांच के लिए सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. वे अपने अपने क्षेत्र के क्रशरों की रिपोर्ट देंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्रशर संचालकों ने रखी अपनी समस्या

इधर, क्रशर संचालकों ने सीओ के समक्ष अपनी परेशानी रखी. बताया बेंगाबाद में एकमात्र खदान संचालित है, जहां से बोल्डर की आपूर्ति सभी क्रशरों में संभव नहीं है. ऐसे में देवघर के विभिन्न स्थानों से बोल्डर मंगाना पड़ता है, जिसमें खर्च बढ़ जाती है. सीओ ने संभावना तलाशने की बात कही है. मौके पर क्रशर संचालकों के अलावा प्रधान सहायक मो रफीक, सीआई सुरेंद्र यादव, कर्मचारी रोहित कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है