Giridih News: सीओ ने सरकारी बंदोबस्त जमीन पर काम पर लगायी रोक
Giridih News: बिरनी अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांझ के सामने वर्षों पूर्व गांव के ही चार लोगों को सरकार ने बंदोबस्त पर्चा दिया था. इस पर पर्चाधारियों के परिवार के लोगों ने घर बनाने के लिए कार्य शुरू किया, तो ग्रामीणों ने सीओ संदीप मधेसिया से शिकायत स्कूल के सामने की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की.
ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ कार्यस्थल पर पहुंचे और काम पर रोक लगा दी. पर्चाधारी बुधन दास के पुत्र जीवलाल दास ने कहा कि झांझ के खाता नंबर 17 में 2.75 एकड़ जमीन 1977-78 में सरकार से बंदोबस्त से प्राप्त है. तब से जमीन उसके दखल-कब्जे में है. जब घर का निर्माण कराने लगे, तो सीओ ने काम बंद कराते हुए जमीन से संबंधित कागजात दिखाने को को कहा. कहा कि उक्त जमीन पर गांव के ही कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. साथ ही कई लोगों ने सर्वे रास्ते का अतिक्रमण कर वहां मकान बना लिया है.
क्या कहते हैं सीओ
सीओ ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली कि स्कूल के सामने की जमीन का अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है. कार्यस्थल पर पहुंच काम को बंद कराया गया है. कार्य कर रहे लोगों से जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गयी है. कागजात की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
