Giridih News: करंट से मवेशी की मौत, मुआवजे की मांग

Giridih News: गावां नीचे टोला में बिजली के पोल से लगे अर्थिंग के तार में करंट आने से एक मवेशी की मौत हो गयी.

By MAYANK TIWARI | June 4, 2025 10:39 PM

मवेशी बुधवार की दोपहर खेत किनारे सोनू कुमार साव की गाय चर रही थी. इसी दौरान बिजली के पोल में लगे अर्थिंग तार के संपर्क में आ गयी. करंट के कारण उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गयी. बिजली कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मवेशी को हटाया. सोनू ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है